· पुस्तके एवं पत्रिकाएँ प्राप्त करने के लिए “महाविघालय द्वारा जारी परिचय पत्र” लाना अनिवार्य हैं |
· पुस्तकें प्रातः11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रदान की जाएगी |
· पुस्तके जमा करने के लिए निर्धारित अवधि 15 दिन के पश्चात् 01 रुपयें प्रतिदिन कि दर से विलंब शुल्क लिया जायेगा |
· पुस्तक को किसी भी प्रकार की क्षति (जैसे फटना,गुमाना या भीगना) होने पर उसके बदले वही पुस्तक क्रय कर जमा करना होगा |
· निर्गमित पुस्तकों की देखरेख/रखरखाव से संबंधित जिम्मेदारी पाठक की व्यक्तिगत होगी |
· सत्र के दौरान निर्गमित पुस्तके फरवरी …….के प्रथम सप्ताह तक ही निर्गमित की जाएगी, इस तिथि तक जो पाठक पुस्तके जमा नही करेगा उसे परीक्षा प्रवेश पत्र नही दिया जायेगा तथा परीक्षा में बैठने की पात्रता नही होगी |
· स्नातकोत्तर विषय के छात्रों को स्नातकोत्तर विभागीय पुस्तकालय से पुस्तकें प्रदान की जाएगी, अतः वे संबंधित विभाग से सम्पर्क करें |
· पुस्तकों का वितरण/निर्गमन दिनांक जुलाई अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होगा |
· विघार्थियो को पुस्तकालय से पुराने प्रश्न-पत्र निर्गमित नही किये जाएगे, केवल अवलोकन हेतू पुस्तकालय में उपलब्ध रहेगा |
· निर्गमित पुस्तके, शैक्षणिक कार्य हेतू आवश्यक होने पर कभी भी वापस मंगायी जा सकती हैं |